
इंटरनेट पर अक्सर जुगाड़ से जुड़े शानदार और मजेदार वीडियो मौजूद रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो इतने कमाल के होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.
वीडियो में काम कर रहे कुछ लोगों को बिना हैंडल के जेनरेटर चालू करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सभी लोग मोटरसाइकिल के पिछले पहिये की मदद से जेनरेटर को स्टार्ट कर रहे हैं. यकीनन ये तरीका आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
आपने जनरेटर तो देखा ही होगा, जिसे चालू करने के लिए हैंडल की जरूरत पड़ती है। जब जनरेटर में हैंडल को हुक करके तेजी से घुमाया जाता है, तभी जेनरेटर स्टार्ट हो जाता है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग बाइक की मदद से पलभर में जेनरेटर चालू कर देते हैं.
Kitne tejasvi log hai humare yaha pic.twitter.com/qFVR7rqeXs
— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) August 10, 2023
10 अगस्त को ट्विटर पर साझा किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे हर कोई मोटरसाइकिल उठाता है और फिर बाइक का पिछला टायर जनरेटर की जगह पर रख देता है, जहां से उसे स्टार्ट किया जा सके.
जैसे ही बाइक का टायर रेस घूमता है तो जेनरेटर भी घूमने लगता है. वीडियो को अब तक 4 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं