
सोशल मीडिया पर हर दिन देसी जुगाड़ से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जिनमें से कुछ आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं।तो यह आपको कुछ सोचने पर मजबूर करता है.
वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें लोग बार-बार देखने को मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें एक छोटा बच्चा अद्भुत देशी जुगाड़ से मछली पकड़ता हुआ नजर आ रहा है.
यूं तो मछली पकड़ना इतना आसान काम नहीं है जितना लगता है। इसके लिए काफी धैर्य और थोड़े से जुगाड़ की जरूरत होती है. आपने इंटरनेट पर मछली पकड़ने से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ ये वीडियो बेहद अद्भुत है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटे बच्चे को जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है, जिसके चलते बच्चा आसानी से मछलियां पकड़ता हुआ नजर आ रहा है.वीडियो की शुरुआत में बच्चा जुगाड़ से बनाया गया कांटा और बैग लेकर तालाब की ओर बढ़ता दिख रहा है. इसके बाद बच्चा खाने को कांटे में फंसाकर पानी के अंदर फेंक देता है और मछली के फंसने का इंतजार करता है.थोड़ी ही देर में बच्चा कांटे में फंसी दोनों मछलियों को बैग में डालता आता है.
यहां देखें वीडियो
Determination + Ingenuity + Patience = Success pic.twitter.com/N3kxgQWrWu
— Figen (@TheFigen_) August 5, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Thefigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
महज 2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 27 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 56 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या मुझे कोई इसके दांव के बारे में बताएगा?’ दूसरे यूजर ने लिखा, “मछली पकड़ने का सबसे अच्छा तरीका।”