
सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं तो कुछ दिल दहला देते हैं. हाल ही में मगरमच्छ से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर डर के मारे लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो खूंखार मगरमच्छ जमीन के अंदर से एक के बाद एक बाहर निकलते नजर आ रहे हैं, जिन्हें कुछ लोग बचाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस चौंका देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो मगरमच्छ एक के बाद एक जमीन के अंदर से बाहर निकलते दिख रहे हैं. वहां मौजूद लोग भी उन्हें देखकर हैरान रह गए.
वीडियो में कुछ लोग मगरमच्छ को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं. वीडियो देखने के बाद इस बात पर यकीन करना जरूर मुश्किल है. वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘हे भगवान, वे वहां क्या कर रहे हैं।’
देखे Video
OMG what are they doing there?😂pic.twitter.com/jhilcitIeY
— Figen (@TheFigen_) August 11, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Thefigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर यूजर्स भी दंग रह गए हैं. महज 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 352.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.